जो पाक जाएगा, वह आतंकवादी

इमरान के शपथ ग्रहण को लेकर भाजपा के स्वामी की टिप्पणी

नई दिल्ली— पाकिस्तान में इमरान खान के 11 अगस्त को होने वाले शपथ-ग्रहण समारोह के लिए भारतीय क्रिकेट और फिल्म जगत की कई हस्तियों को दिए गएन्योते के बाद भारत में विवाद शुरू हो गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि जो लोग पाकिस्तान जाएंगे, उन्हें आतंकवादी माना जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग इमरान खान के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाएंगे, उन्हें ब्लैकलिस्ट में डाल देना चाहिए। उन्हें बुरी नजर से देखना चाहिए। उन्हें आतंकवादी की तरह देखा जाना चाहिए। बता दें कि क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान 11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्होंने शपथ ग्रहण के लिए अभिनेता आमिर खान, क्रिकेटर कपिल देव, सुनील गावस्कर और नवजोत सिंह सिद्धू को न्योता दिया है। कांग्रेस नेता सिद्धू ने इमरान की क्रिकेट लाइफ की तारीफ करते हुए न्योता स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि इमरान खान एक महान नेता हैं, इमरान के शपथ ग्रहण का न्योता हमारे लिए सम्मान की बात है। पंजाब की अमरेंदर सिंह सरकार में मंत्री सिद्धू ने कहा कि मैं सरकार की विदेश नीति का सम्मान करता हूं, लेकिन यह एक व्यक्तिगत निमंत्रण है। मुझे लगता है खिलाड़ी और कलाकार बंधनों को तोड़ते हैं। मैंने आमंत्रण  स्वीकार कर लिया है। कोई जाए या न जाए, मैं शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जरूर जाऊंगा।