ज्वांस में भीषण अग्निकांड

सलूणी —उपमंडल की स्नूह पंचायत के ज्वांस में गुरुवार दोपहर बाद अचानक भड़की आग से अठारह कमरों का एक तीन मंजिला मकान जलकर राख हो गया। आग की इस घटना में करीब बीस लाख रुपए की संपत्ति के जलने का अनुमान लगाया गया है। आग लगने की वजह बिजली का शाट सर्किट आंका जा रहा है। आग की इस घटना में कुल आठ परिवार प्रभावित हुए हैं। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से एसडीएस सलूणी ने दो लाख 42 लाख रुपए की राहत राशि वितरित की है। जानकारी के अनुसार ज्वांस गांव में तीन मंजिला मकान अचानक आग की लपटों से घिर गया है। गनीमत यह रही कि घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था। मकान को आग से घिरता देख मौके पर पहंुचे लोगों ने तुरंत राहत व बचाव कार्य में जुट गए। मगर देखते ही देखते पूरा मकान सामान सहित जलकर राख हो गया। उपमंडलीय प्रशासन से मिली जानकारी के अुनसार इस मकान में कुल आठ परिवार रहते थे। वर्तमान में चार परिवार ही यहां रहते थे, जबकि चार परिवार बाहर रहते थे। आग की इस घटना में प्रभावित परिवारों में शमशद्दीन व लतीफ  मोहम्मद पुत्र नजामद्दीन, मोहम्मद ईसा व सरदार मोहम्मद पुत्र नजामद्दीन, बरकत अली पुत्र इस्माइल, शफी मोहम्मद, जब्बार, अब्दुल सलाम व अते मोहम्मद शामिल हैं। हलका पटवारी आग से हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने में जुट गए हैं। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से मकान के पांच प्रभावितों को राहत राशि प्रदान कर दी गई है। उधर, एसडीएम ने ज्वांस गांव में आग लगने से एक तीन मंजिला मकान जलने की पुष्टि की है।  नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जाएगी।