झूठी शान के लिए बेटी की हत्या

रोहतक में मां-बाप ने यूपी के शार्प शूटर्स से सात लाख में डील कर दिया अंजाम

रोहतक – हरियाणा के रोहतक में अंतरजातीय प्रेम विवाह के कारण हुई ऑनर किलिंग के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले की जांच में यह पता चला है कि युवती को जन्म देने वाले माता-पिता और उसे पालने पोसने वाले लोगों ने ही यूपी के शार्प शूटर्स को सात लाख रुपए की सुपारी देकर युवती की हत्या कराई थी। मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि शार्प शूटर वारदात से एक रात पहले ही यूपी की कार से रोहतक आ गए थे। आठ अगस्त को रोहतक में एक युवती और सब इंस्पेक्टर नरेंद्र की हत्या कर दी गई थी। सब इंस्पेक्टर ममता को करनाल से रोहतक के किशोर न्यायालय में पेशी के लिए लाया था और पेशी के बाद वे वापस जा रहे थे। हमलावर सिर्फ युवती को गोली मारने के इरादे से आए थे। कहा जाता है कि ममता ने करीब एक साल पहले सिंहपुरा गांव के सोमी के साथ अंतरजातीय विवाह किया था। ममता के परिजन इस शादी से नाराज थे। शादी के समय ममता नाबालिग भी थी।

चचेरे भाई ने बनाया था सारा प्लान

डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि यूपी के दो शार्प शूटर हत्या से एक दिन पहले ही यूपी नंबर की कार से ममता के चचेरे भाई मोहित उर्फ मंगलू के पास आ गए थे। हत्या करने के लिए मोहित ने ही दोनों को बाइक मुहैया करवाई, जबकि मोहित शूटर्स की कार में मौजूद रहा। पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि मोहित ने ही इस हत्याकांड की प्लानिंग की थी। उधर, पुलिस ने चारों आरोपियों को शनिवार दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने मुख्य आरोपी रमेश को दो दिन के रिमांड पर लिया है, जबकि बाकी तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।