टीएमसी सांसद को चुभे अमित शाह के बोल, भेजा कानूनी नोटिस

कोलकाता— टीएमसी सांसद और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को कानूनी नोटिस भेजा है। शाह को यह नोटिस उनकी 11 अगस्त को कोलकाता रैली में दिए गए भाषण के लिए भेजा गया है। अमित शाह ने इस रैली के दौरान ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा था। अमित शाह ने इस रैली में कथित तौर पर अभिषेक बनर्जी की ओर इशारा कर तंज कसा था। शाह ने रैली के दौरान अपने भाषण में कहा था कि केंद्र में कांग्रेस यानी यूपीए की सरकार थी, उस समय पांच साल में बंगाल के विकास के लिए एक लाख 32 हजार करोड़ रुपए दिया था। नरेंद्र मोदी सरकार आई तो बंगाल को तीन लाख 59 हजार करोड़ रुपए दिया गया। इस दौरान उन्होंने जनता से पूछा कि बंगाल के गांव के नागरिकों के पास रुपया पहुंचा है क्या? मोदीजी ने जो रुपया भेजा है वह भतीजे और सिंडिकेट की भेंट चढ़ गया है। अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी। शाह ने रैली में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा भी उठाया। शाह ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिए ममता बनर्जी का वोटबैंक हैं, इसीलिए उनकी पार्टी टीएमसी एनआरसी का विरोध कर रही है।