नॉटिंघम में कोहली के धुरंधरों का पलटवार, भारत ने इंग्लैंड को 203 रनों से पीटा

नॉटिंघम में कोहली के धुरंधरों का पलटवार, भारत ने इंग्लैंड को 203 रनों से पीटा

नॉटिंघम (इंग्लैंड) — टीम इंडिया ने इंग्लैंड को नॉटिंघम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 203 रनों से मात दे दी है. इसी के साथ ही विराट ब्रिगेड का पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत का खाता खुला है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 329 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जवाब में मेजबान इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 161 रन पर ढेर हो गई. इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 168 रनों की बढ़त हासिल हुई.इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट पर 352 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और मेजबान इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 521 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को 317 रन पर समेट कर टीम इंडिया ने यह मैच 203 रनों से अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर ने 176 गेंद की अपनी पारी में 21 चौकों की मदद से 106 रन बनाने के अलावा स्टोक्स (187 गेंद, 60 रन, छह चौके) के साथ पांचवें विकेट के लिए 169 रन की बड़ी साझेदारी भी की.