डीसी से बस चलाने की मांग

चंबा —चंबा- भाला मार्ग पर परिवहन निगम की अतिरिक्त बस चलाने की मांग को लेकर लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को उपायुक्त हरिकेश मीणा से मुलाकात की। उन्होनंे इस आशय की मांग को लेकर उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा।  ग्रामीणों ने उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि सुबह के समय भाला से चंबा के लिए एक ही बस का प्रावधान है, जिसका समय 7.45 बजे है। इस बस में प्रतिदिन 90 से सौ यात्री सफर करते हैं। इसमें दिहाड़ीदार, कालेज छात्र, स्कूली छात्रों सहित अन्य सवारियां होती हैं। ऐसे में एक ही बस चलने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बस के ओवरलोड होने से किसी भी समय कोई हादसा हो सकता है। कई बार बस चलाने के संबंध में स्थानीय लोग एचआरटीसी प्रबंधन से भी कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक मार्ग पर अतिरिक्त बस नहीं चलाई गई है। ऐसे में स्थानीय लोगों का एचआरटीसी के खिलाफ  काफी रोष है।  शुक्रवार को सुबह उक्त रूट पर चलने वाली बस को रोक लिया गया। इसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बहुत से छात्र-छात्राएं समय पर स्कूल व कालेज नहीं पहुंच पाए।  ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि उक्त रूट पर जल्द से जल्द एक और बस चलाई जाए ताकि लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर विनय, रोहित, हितेश, निकेश, तिलोकू व हीरा लाल सहित अन्य उपस्थित रहे।