दिल्ली में जेएनयू के छात्र उमर खालिद पर फायरिंग

नई दिल्ली — दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र उमर खालिद पर एक अज्ञात व्यक्ति ने सोमवार को यहां कांस्टीट्यूशन क्लब के बाहर गोली चलाई, लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा। दिल्ली रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त अजय चौधरी ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी। इस मामले में जो शिकायत मिलेगी, उसके आधार पर मामला दर्ज कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यूनाइटेड अगेंस्ट हेट का एक आयोजक खालिद सैफी भी उमर के साथ चाय की दुकान पर मौजूद था। खालिद सैफी ने कहा कि हम लोग चाय पी रहे थे तभी एक लड़का आया और उमर पर पिस्तौल तान दी। हमलावर गोली चलाकर भागने लगा और उसके बाद धक्का-मुक्की हुई, जिससे उसका पिस्तौल नीचे गिर गया और वह भागने में कामयाब रहा। उन्होंने कहा कि उमर को निशाना साधकर ही गोली चलाई गई थी, लेकिन वह बच गया। हमलावर ने दो गोलियां चलाईं। गौरतलब है कि यूनाइटेड अगेंस्ट हेट की ओर से ‘खौफ से आजादी’ विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण, राजद सांसद मनोज झा, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अपूर्वानंद, वरिष्ठ पत्रकार अमित सेन गुप्ता के अलावा मॉब लिंचिंग के शिकार हुए लोगों के परिवारों के कई सदस्य शामिल हुए थे। इसी कार्यक्रम में उमर खालिद को भी शामिल होना था।