नक्सलियों के गढ़ से पहली डाक्टर बनीं माया

सुकमा- छत्तीसगढ़ का सुकमा जिला हमेशा नक्सलियों के आतंक की वजह से चर्चा में रहता है। इस बार यह जिला अपनी होनहार बेटी माया कश्यप की वजह से चर्चा में है। दरअसल, सुकमा जिला के दोरनापाल की रहने वाली माया कश्यप को एमबीबीएस में प्रवेश मिल गया है। दाखिला मिलने के बाद वह दोरनापाल से पहली डाक्टर बनने वाली हैं। माया का परिवार आर्थिक तंगी की दौर से गुजर रहा है। इसके बावजूद माया ने डाक्टर बनने का लक्ष्य नहीं छोड़ा और मेहनत की। माया अपनी इस उपलब्धि पर बेहद खुश हैं। माया की बहन ने बताया, पिता की मृत्यु के बाद हमारा परिवार आर्थिक परेशानी से लगातार जूझ रहा है।