नारायणगढ़ में भूख हड़ताल से बिगड़ी तबीयत

सेशन जज हत्याकांड मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से हड़ताल

नारायणगढ़  – सेशनजज हत्याकांड के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छः दिन से लघु-सचिवालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठे सेशन जज के भाई की बिगड़ती तबीयत को लेकर जहां पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूले हुए हैं, वहीं इस मामले की गूंज पूरे प्रदेश में सुनाई देने लगी है। पूरे हरियाणा से सरपंच यूनियने, अध्यापक यूनियने, सेवानिवृत्त सैनिकों की यूनियने जहां पीडि़त परिवार के साथ खड़ी नजर आ रही हैं, वहीं ऐसा देखने में लग रहा है कि यदि मामले को जल्द सुलझाया न गया तो वर्तमान सरकार को आने वाले समय में जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा। धरने मे बैठे हरियाणा के सरपंच, अध्यापकों, सेवानिवृत्त सैनिकों द्वारा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है। भूख हड़ताल पर बैठे मृतक के भाई भरत भूषण का कहना है कि जब तक सभी 12 आरोपियों की गिऱफ्तारी नहीं होती, तब तक वह भूख हड़ताल से नहीं उठेंगे। वहीं सेशनजज के भाई विजय ने बताया कि हत्या करने वाले व हत्या की साजिश करने वाले 12 लोग नामजद हैं, लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक सभी 12 आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस जान बूझकर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही। जिले के पूर्व सैनिकों  के प्रधान सुबेदार अंतर सिंह  मुलतानी ने कहा कि इस घटना से पूर्व सैनिक काफी नाराज हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी सैनिक परिवार के साथ खडे़ है। हम सरकार से मांग करते हैं कि इस घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। अगर न्याय नहीं मिलता है, तो पूर्व सैनिक मुख्यमंत्री के आवास पर धरना देंगें। बतां दे कि कुछ समय पहले सेशनजज नाम के एक अध्यापक की रंजिश के चलते सरेआम हत्या कर दी गई थी।