नाले की बाढ़ में बह गया स्कूल का मैदान

बनीखेत —राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नैनीखड्ड का भवन बारिश के कारण भू-स्खलन की जद में आ गया। सोमवार को बारिश के कारण लाहडू नाले के तेज बहाव की चपेट में आकर पाठशाला के मैदान का नामोनिशान मिट गया और अब पाठशाला भवन के गिरने का खतरा पैदा हो गया है। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों हुई बारिश के चलते लाहडू नाले के तेज बहाव की चपेट में आकर पाठशाला की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी, मगर इस सुरक्षा दीवार का नए सिरे से निर्माण न होने के कारण रविवार रात को हुई बारिश ने पाठशाला के खेल मैदान को भी बहा दिया है। बारिश के बीच लगातार भू-स्खलन होने से अब पाठशाला के भवन के गिरने की आशंका है। इससे यहां पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक वर्ग चिंतित है। अभिभावकों ने पाठशाला भवन को होने वाले नुकसान के लिए प्रशासन के सुस्त रवैये को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण गिरी सुरक्षा दीवार की समय रहते मरम्मत करवा दी गई होती तो आज पाठशाला भवन खतरे की जद में न आता। उन्होंने उपमंडलीय प्रशासन से जल्द बारिश के कारण पाठशाला भवन को हुए नुकसान की भरपाई कर किसी भी तरह की अप्रिय घटना की आशंका को शून्य करने को कहा है। वहीं नैनीखड््ड स्कूल के प्रधानाचार्य ओपी चोपड़ा का कहना है कि बारिश व भू-ूस्खलन से हुए नुकसान की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दे दी है।