नाहन कालेज में एबीवीपी एनएसयूआई में तीखी झड़प

पांवटा साहिब— नाहन के पीजी कालेज में छात्र गुटों में आपसी झड़प हो गई। छात्र संगठन एनएसयूआई और एबीवीपी के छात्र कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हाथापाई हुई। झड़प के दौरान एनएसयूआई के जिला सोशल मीडिया प्रभारी को चोटें आई हैं। साथ ही युकां के प्रदेश सचिव के साथ भी मारपीट करने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक नाहन कालेज में शनिवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ता अपने दिवंगत नेता नासिर खान का शहीदी दिवस मना रहे थे। इस मौके पर  रैली निकाली गई। इस दौरान एबीवीपी और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही कालेज पहुंची पुलिस ने दोनों छात्र संघों के कार्यकर्ताओं को अलग-थलग करवाया।  युकां नेता ओपी ठाकुर ने कहा कि वह नासिर खान का शहीदी दिवस मना रहे थे। रैली के दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि एनएसयूआई के सोशल मीडिया प्रभारी को छह टांके लगे हैं।  एबीवीपी के जिला संयोजक तनुज शर्मा और अंशुल शर्मा ने बताया कि एनएसयूआई की रैली के दौरान एबीवीपी मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।  साथ ही पानी बचाने के लिए एबीवीपी द्वारा लगाए गए पोस्टर भी फाड़े गए ।