पठानकोट एनएच धंसा

 चंबा—राष्ट्रीय राजमार्ग पठानकोट पर तत्वानी के पास रविवार सवेरे भारी बारिश के कारण डंगा मलबे के ढेर में बदल गया। डंगा गिरने से एनएच के दस मीटर के हिस्से का नामोनिशान मिट गया है। जिला प्रशासन ने मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के चलते एहतियाती तौर पर छोटे व बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। भरमौर व जुम्महार रूट पर चलने वाली सरकारी व निजी बसों के अलावा छोटे वाहनों को वाया सरोथानाला भेजा जा रहा है। एनएच प्राधिकरण ने क्षतिग्रस्त डंगे  की मरम्मत कर मार्ग पर यातायात बहाली के लिए युद्धस्तर पर काम छेड़ दिया है। जानकारी के अनुसार इन दिनों पठानकोट एनएच मार्ग की चौड़ाई का काम चला हुआ है। इसके चलते तत्वानी के पास भी सड़क के तंगहाल हिस्से को चौड़ा किया जा रहा है। रविवार सवेरे अचानक डंगे के भू-स्ख्लन की जद में आने से दस मीटर सड़क धंस गई। मार्ग के इस हिस्से पर वाहन तो दूर पैदल आवाजाही भी रिस्की होकर रह गई है। मार्ग पर भू-स्ख्लन होने की सूचना पाते ही जिला प्रशासन ने मौके पर स्थिति का जायजा लेते हुए तुरंत वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।