पहलगाम मार्ग से अमरनाथ यात्रा रोकी

श्रीनगर — दक्षिणी कश्मीर में भारी बारिश से सड़कों पर फिसलन के कारण पांरपरिक पहलगाम से पवित्र अमरनाथ गुफा की यात्रा सोमवार को रोक दी गई, जबकि नजदीकी मार्ग बालटाल के जरिए यात्रा जारी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रविवार रात में हुई बारिश के कारण श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर सुबह से ही पहलगाम मार्ग पर यात्रा रोक दी गई। मौसम में सुधार और सड़कों की स्थिति अनुकूल होने के बाद ही यात्रा शुरू की जाएगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हल्की बारिश के बावजूद तड़के सुबह बालटाल शिविर से 125 श्रद्धालुओं का जत्था पवित्र गुफा के लिए निकला। कुछ जगहों पर पत्थर फेंके जाने की भी रिपोर्ट मिली हैं। प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है। उन्होंने बताया कि 28 जून से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा के 46वें दिन 806 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में स्वनिर्मित हिमशिवलिंग के दर्शन किए हैं। इसके साथ ही अब तक 2,78,878 श्रद्धालु अमरनाथ की यात्रा पूरी कर चुके हैं।