पहाड़ी दरकने से चंबा-जोत सड़क बंद

 चंबा —चंबा- जोत- चुवाड़ी मार्ग पर तलाई के पास मंगलवार सवेरे बारिश के कारण हुए भू-स्ख्लन के चलते तीस मीटर सड़क के हिस्से का नामोनिशान मिट गया है। इसके साथ पिछले दस घंटों से मार्ग पर वाहनों की आवाजाही भी ठप होकर रह गई है। पठानकोट एनएच मार्ग बंद होने के बीच जोत मार्ग पर भी वाहनों के पहिए थम जाने से लोगों की मुश्किलें दोगुना होकर रह गई हैं। जोत मार्ग बंद होने की सूचना पाते ही लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी मशीनरी संग मौके पर पहुंचकर यातायात बहाली में जुट गए हैं। समाचार लिखे जाने तक मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूर्णतया ठप पड़ी हुई थी। मंगलवार सवेरे बारिश के बीच अचानक तलाई के पास जोत मार्ग पर पहाड़़ी दरकने से टनों के हिसाब से मलबा और बड़े- बड़े पत्थर आ गिरे। गनीमत यह रही कि भू-स्ख्लन के वक्त मार्ग से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। भू-स्ख्लन के कारण मार्ग बंद होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और कांगड़ा व पठानकोट के लिए वाया जोत रवाना वाहन बीच राह से लंबे इंतजार के बाद मुख्यालय वापिस लौट आए। इसी बीच भू-स्ख्लन के कारण मार्ग बंद होने की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर यातयात बहाली के लिए काम छेड़ दिया। मगर भू-स्ख्लन से तीस मीटर सड़क बह जाने से जोत मार्ग पर यातायात बहाली में मुश्किलें पेश आ रही हैं। लोक निर्माण विभाग का अमला जोत मार्ग पर यातायात बहाली के लिए युद्धस्तर पर कार्य छेडे़ हुए है। लोक निर्माण विभाग का कहना है कि भू-स्खलन का दायरा अधिक होने के चलते मार्ग पर यातायात बहाली में कुछ वक्त लग सकता है।