पांगी की आठ पंचायतों में अंधेरा

पांगी —लोगों के श्रमदान से साच घ्राट पावर हाउस को चालू कर अंधेरे में डूबी पांगी की करीब एक दर्जन पंचायतों में तो रोशनी दौड़ गई है, लेकिन सुराल पावर हाउस से जगमगा रही जनजातीय क्षेत्र पांगी की आठ पंचायतों में पिछले करीब डेढ़ सप्ताह से अंधेरा छाया है। सुराल पावर हाउस की मशीनरी में तकनीकी खराबी आने से बिजली बहाल नहीं हो पा रही है। सुराल पंचायत प्रधान, नेमा ठाकुर, बीडीसी सदस्य वीर सिंह, लुज पंचायत प्रधान अंजना एवं धरवास पंचायत प्रधान राज कुमार सहित अन्य लोगों का कहना है कि पिछले करीब डेढ़ सप्ताह से बिजली न होने से लोगों को दिए  के सहारे राते गुजारनी पड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया के दौर में हर कार्य पूरी तरह से ही पेपर लैस हो गया है। साथ ही बिजली के बिना कई तरह के रोजमर्रा के कार्य भी अधर में लटक गए हैं। किलाड़ में बिजली न होने से लोगों को फोटोस्टेट कॉपी निकलवाना भी मुशिकल हो गया है। मोबाइल बेटरियां पूरी तरह से डेड पड़ गई हैं, टीबी सहित अन्य तरह के बिजली चलित उपकरण डबा बन गए है। लोगों का कहना है कि  सर्दी के दिनों में घाटी कई दिनों तक ब्लैक आउट हो जाता है, लेकिन अब तो गर्मी ओर बरसात के दिनों में भी उन्हें बिजली की अपूर्ती सुचारू रूप से नहीं मिल रही है।  उन्होंने बोर्ड से सुराल पावर हाउस को चालू कर अंधेरे में छाई घाटी की लुज, सुराल, धरवास एवं किलाड़ सहित आठ पंचायतों को जल्द बिजली बहाली की गुहार लगाई है। ताकि लोगों को बिजली के बिना आ रही दिक्कतों से निजात मिल सके।