पांच जिले सामान्य से ऊपर

जबरदस्त बारिश के बावजूद कई जगह के आंकड़े औसत से भी कम

पालमपुर— अगस्त माह के पहले हफ्ते प्रदेश भर में हो रही जबरदस्त बारिश के बावजूद अभी तक आंकड़ा औसत से करीब नौ प्रतिशत कम दर्ज किया गया है। हालांकि कुछ जिलों में जमकर मेघ बरस रहे हैं और अगस्त के पहले सप्ताह में ही पांच जिलों में बारिश का ग्राफ सौ मिमी का आंकड़ा पार कर गया है। जिला हमीरपुर, कांगड़ा और ऊना में जोरदार बारिश हो रही है। हमीरपुर में बारिश का आंकड़ा 182.5 मिमी पहुंच गया है, जो कि सामान्य 79.1 मिमी की तुलना में 131 प्रतिशत ज्यादा है। जिला कांगड़ा में 175.2 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो कि औसत 145.1 मिमी के मुकाबले 21 फीसदी अधिक है। जिला ऊना में बारिश का ग्राफ 147.7 मिमी पर पहुंच गया है, जो कि सामान्य 67.7 मिमी की तुलना में 118 फीसदी अधिक है। बिलासपुर में भी बारिश का आंकड़ा सौ मिमी पार कर 102 तक जा पहुंचा है, जो कि सामान्य 73.2 मिमी की तुलना में 39 प्रतिशत अधिक है। मंडी भी सौ मिमी से अधिक बारिश दर्ज कर चुका है और यहां बारिश का आंकड़ा अब तक 114 मिमी तक जा पहुंचा है, जो कि औसत 88.9 मिमी के मुकाबले 28 प्रतिशत ज्यादा है। छह अगस्त तक प्रदेश में बारिश का ग्राफ 57.5 मिमी रहा है, जो कि सामान्य 63.5 मिमी की तुलना में नौ प्रतिशत कम है। एक ओर जहां पांच जिलों में बारिश का आंकड़ा सौ मिमी के पार जा पहुंचा है, वहीं बाकी सात जिलों में यह ग्राफ 50 मिमी को भी नहीं छू पाया है। अब तक जिला चंबा में 27.4 मिमी, शिमला में 18.4 मिमी, सिरमौर में 32.7 मिमी, सोलन में 33.1 मिमी, कुल्लू में 3.6 मिमी और जिला किन्नौर में 2.5 मिमी बारिश दर्ज हुई है।