बारामूला में मिला हथियारों का जखीरा

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मार गिराए थे पांच आतंकी

श्रीनगर— जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिला में आठ अगस्त को हुए एनकाउंटर के बाद वहां से हथियारों का जखीरा जब्त किया गया है। सुरक्षाबलों के साथ यहां के राफियाबाद इलाके में बुधवार को मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान पांच आतंकी मार गिराए गए थे। इस कार्रवाई के बाद वहां बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों को कई रायफलें और बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस मिले हैं। मीडिया को शुक्रवार को जब्त किए गए हथियारों को दिखाया गया। बारामूला जिला के वनक्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों की संख्या गुरुवार को पांच हो गई थी। ब्रिगेडियर डीआर राय ने कहा कि इन हथियारों की जांच से पता चला कि ये आर्म्स आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोएबा के हो सकते हैं। ये आतंकवादी संभवतः पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से एलओसी पार कर घाटी में घुसे थे।