बारिश ने धोया लॉर्ड्स टेस्ट का पहला दिन

प्लेइंग इलेवन सिलेक्ट किए बिना रदद् करना पड़ा खेल, टॉस भी नहीं हो पाया

लंदन— क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित मैदान के रूप में मशहूर लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है, लेकिन पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया। स्थानीय समयानुसार शाम 4ः45 मिनट अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण किया और दिन का खेल रद्द करने का फैसला किया। बारिश के कारण मैच में टॉस नहीं हो सका। ऐसे में दूसरे दिन मैच की शुरुआत टॉस के साथ होगी। पहले दिन प्लेइंग इलेवन का ऐलान भी नहीं हो पाया। पहले टेस्ट में जीत के करीब पहुंचकर मैच गंवाने वाली टीम इंडिया इस मुकाबले से सीरीज में वापसी करना चाह रही है जबकि मेजबान इंग्लिश टीम अपने इस खास मैदान पर जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरी है।

कोहली बोले, एक हार के बाद नतीजा न निकालें

लंदन — कप्तान विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट के प्रशंसकों से आग्रह किया कि केवल एक टेस्ट मैच के बाद टीम की खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर सीधे निष्कर्ष पर नहीं पहुंचें, क्योंकि समस्या तकनीक के बजाय मानसिकता से जुड़ी है। भारत ने इंग्लैंड से पहला टेस्ट मैच 31 रन से गंवाया। उस मैच में केवल कोहली ही दोनों पारियों में 50 रन की संख्या पार कर पाए। कोहली ने कहा कि हमें इतनी जल्दी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहिए। एक टीम के तौर पर हम संयम बनाए रखते हैं। हम इतनी जल्दी अनुमान नहीं लगाते। हम (असफलताओं के लिए) कोई तरीका नहीं देखते। जहां तक तेजी से विकेट गिरने की चिंता है तो यह तकनीक से नहीं जुड़ा है, बल्कि यह मानसिक पहलू अधिक है। उन्होंने कहा कि पहली 20-30 गेंदें कैसे खेलनी हैं इसको लेकर रणनीति स्पष्ट होनी चाहिए व अमूमन इस रणनीति में आक्रामकता नहीं जुड़ी होती।