बारिश में भीगते स्कूल आए छात्र बैरंग लौटे

चुवाड़ी  —जिला प्रशासन की ओर से मौसम के रुख को देखते हुए मंगलवार को भी जिला चंबा में स्कूल बंद करने की घोषणा जारी की थी, बावजूद इसके चुवाड़ी क्षेत्र में पड़ने वाले जगंला स्कूल में छात्र भारी बारिश में स्कूल पहुंच गए। शिक्षक की ओर से किसी तरह की सूचना न देने के चलते छात्र स्कूल में करीब 12 बजे तक शिक्षक के स्कूल आने का इंतजार करते रहे। शिक्षकों की ओर से छुट्टी की सूचना न देने पर एसएमसी सदस्यों, महिला मंडल, युवक मंडल, सहित ग्रामीणों में भारी रोष पनपा हुआ है। उनका तर्क है कि  शिक्षक ने छुट्टी की सूचना देना उचित नहीं समझा, जिससे बारिश में जान को जोखिम में डाल कर छात्र स्कूल पहुंच गए। बाद में अविभावकों ने स्कूल पहुंच कर बच्चों को छुट्टी की बात कह कर घर वापिस लाया। युवक मंडल जंगला सदस्य करतार, अमित, जोगिंद्र, सुरिंद्र, राहुल, एमएमसी अध्यक्ष अंजु देवी का कहना है कि  शिक्षक वर्ग ने संचार के माध्यम से आपस में सूचना सांझा कर ली, लेकिन न तो यह सूचना अविभावकों को दी ओर न ही स्कूल आना उचित समझा। उन्होंने शिक्षक द्वारा सूचना न देने पर काफी दुख प्रकट किया है।