बुमराह फिट भारत के लिए खुशखबरी

लंदन— भारतीय टीम को मंगलवार को अच्छी खबर मिली, जब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह व अश्विन को फिट घोषित किया गया। अब बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंगम में शनिवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। इंग्लैंड पहले दो टेस्ट जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है। जून में डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ दौरे का पहला मैच खेलते हुए बुमराह के बाएं हाथ में चोट लग गई थी। बुमराह की चार जुलाई को लीड्स में सर्जरी हुई, जिसके बाद उन्होंने भारत में रिहैबिलिटेशन में हिस्सा लिया। उन्हें इसके बाद टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम से जोड़ा गया। बुमराह को टेस्ट सीरीज के दौरान चेम्सफोर्ड, बर्मिंघम और लॉर्ड्स पर नेट पर समय बिताते देखा गया। अब उनकी अगले मैच के लिए उपलब्धता की पुष्टि हुई है। हालांकि यह देखना होगा कि मैच अभ्यास के बिना उन्हें अंतिम एकादश में जगह मिलती है या नहीं। इस बीच रविचंद्रन अश्विन और हार्दिक पांड्या को भी फिट घोषित किया गया है। दूसरे टेस्ट में दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान इन दोनों के सीधे हाथ की अंगुलियों पर गेंद लगी थीं। कप्तान विराट कोहली भी तीसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह से फिट होने की दौड़ में शामिल हैं। उन्होंने अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है, लेकिन कहा है कि शायद विकेटों के बीच दौड़ या क्षेत्ररक्षण के दौरान वह अपना शत-प्रतिशत नहीं दे पाएं।