मंडी पहुंचा बिलासपुर का डेंगू

डैहर में छोटी बच्ची चपेट में, स्वास्थ्य विभाग ने जांचा पूरा रिकार्ड

बिलासपुर — बिलासपुर में आउट ऑफ कंट्रोल हुआ डेंगू अब मंडी जिला की तरफ रुख करने लगा है। डेंगू के मामले बिलासपुर के साथ-साथ मंडी में भी देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर में मंडी जिला के डैहर गांव का सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बताते हैं कि बुधवार को मंडी के डैहर गांव की एक छोटी बच्ची डेंगू से ग्रसित पाई गई है, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है, क्योंकि इससे पहले यह मामले ज्यादातर बड़े बच्चों या फिर 25 साल की उम्र से ज्यादा वालों को हो रहा था, लेकिन बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की आई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मंडी के डैहर की छोटी बच्ची को डेंगू हो गया है। विशेषज्ञों के अनुसार शहर के सभी ग्यारह वार्डों का दौरा किया गया और इस दौरान प्रभावित लोगों से बातचीत भी की गई है, जिसमें यह बात सामने आई है कि डेंगू ने ज्यादातर युवाओं को ही डंक मारा है। ऐसे में जागरूकता की जरूरत है और रोग प्रभावित ही एक-दूसरे को जागरूक कर डर लोगों के दिल से निकाल सकते हैं, लेकिन अब पहली दफा एक छोटी बच्ची डेंगू से ग्रसित पाई गई है, वह स्वास्थ्य विभाग भी हैरान हो गया है। एक्सपर्ट्स के अनुसार बिलासपुर शहर में स्टडी करने पर पाया गया है कि यहां डेंगू की दो प्रकार की प्रजातियां मौजूद हैं, जिनमें से एडिज एजिप्टि नामक प्रजाति ऐसी है, जो घर के अंदर तैयार हो रही है, जबकि दूसरी प्रजाति एडिज एल्वोपिक्टस बाहर पनपी है। ऐसे में घर के अंदर और बाहर दोनों ही जगहों पर स्पेशल दवाओं का छिड़काव करने के अलावा आसपास की नालियों व एरिया में फॉगिंग करने की जरूरत है। खबर की पुष्टि बिलासपुर के एमओएच डा. परविंद्र सिंह ने की है।