ममता के खिलाफ परिवाद दाखिल

वाराणसी — मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर वाराणसी कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है। कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारिख छह सितंबर तय की है। अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि एनआरसी मुद्दे पर ममता बनर्जी ने विवादित बयान दिया था। उन्होंने बताया कि मीडिया रिपोर्ट को आधार बताकर कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है। अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि एनआरसी मुद्दे पर ममता बनर्जी ने हाल ही में बयान दिया था कि 40 लाख गैर भारतीय बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से निकाला गया तो भारत में गृह युद्ध शुरू हो जाएगा।