महबूबा मुफ्ती ने सुरक्षाबलों को आतंकियों से जोड़ा

श्रीनगर- जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने एक आपत्तिजनक बयान में कहा है कि आतंकी और फोर्स एक-दूसरे के परिवारों को प्रताडि़त कर रहे हैं। महबूबा मुफ्ती की तरफ से आतंकियों और सुरक्षाबलों को एक ही कतार में रख की गई इस तुलना पर बड़े राजनीतिक विवाद के भड़कने की आशंका है।
आतंकियों द्वारा पुलिसकर्मियों के परिवार पर निशाना साधने पर महबूबा मुफ्ती का यह बयान आया है। महबूबा ने लिखा कि परिवारों को उस बात के लिए पीडि़त नहीं होना चाहिए, जिन पर उनका नहीं के बराबर नियंत्रण है। नेशनल कान्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी इस घटना की निंदा की है। उमर ने एक तरह से अलगाववादियों पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि लोगों का अपहरण घाटी की स्थिति के चिंताजनक होने का सबूत है। उमर ने कहा कि जो लोग सुरक्षाबलों के कथित कार्रवायों पर काफी शोर मचाते हैं, वे इन अपहरणों पर खामोश हैं।