मां का दूध बच्चे के लिए बहुत जरूरी

 करनाल— हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि बच्चों के लिए मां का दूध बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि इससे बच्चा मजबूत, तंदुरुस्त, बुद्धिमान बनता है। उन्होंने कहा कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मां का दूध पिलाना बहुत ही जरूरी है। राज्यपाल एनडीआरआई के सभागार में हरियाणा मानवाधिकार आयोग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य व सूचना, जन-संपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा के संयुक्त रूप से आयोजित किए गए ‘स्तनपान बच्चों का मूलभूत अधिकार’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम का आगाज राष्ट्रीय गान से किया गया। इस मौके पर राज्यपाल ने ‘स्तनपान बच्चे का मूल अधिकार’ विषय पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस मौके पर वशिष्ट अतिथि  के रूप में हरियाणा के एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन, मानवाधिकार आयोग हरियाणा के अध्यक्ष जस्टिस सतीश कुमार मित्तल, आयोग के सदस्य जस्टिस केसी पुरी, आयोग की सचिव रेणू फुलिया भी मौजूद रहे। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि मां का दूध बच्चे का अधिकार है, इस विषय को आम जनता तक पहुंचाने के लिए विश्व स्तर पर अगस्त का पहला सप्ताह विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया जाता है और इस बार राज्य स्तरीय कार्यक्रम मानवाधिकार आयोग के माध्यम से मनाया गया, यह एक सराहनीय कदम है। इस कार्यक्रम की जागरूकता के लिए स्तनपान विषय पर प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसकी हर पेंटिंग विषय पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि मां द्वारा नवजात को तुरंत स्तनपान करवाने में कई भ्रांतियां हैं, जोकि गलत हैं। उन्होंने कहा कि माताओं को अपने बच्चे को 100 प्रतिशत स्तनपान करवाना चाहिए। इस मौके पर बाल रोग विशेषज्ञ डा. एपी मेहता ने बच्चों में मां के दूध महत्त्व के बारे में विस्तार से जानकारी दीं।  इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जीटी रोड़ पानीपत की लड़कियों ने स्तनपान विषय पर अपनी सुंदर प्रस्तुतियां दी तथा इस मौके पर उन्होंने कई नाटक भी प्रस्तुत किए। इस मौके पर राज्यपाल ने विजेताओं को सम्मानित भी किया। इस मौके पर उपायुक्त डा. आदित्य दहिया भी उपस्थित रहे।