रक्षाबंधन के जश्र में डूबा हिमाचल

शिमला,धर्मशाला,मनाली। आज रक्षाबंधन का पावन पर्व है। समूचा हिमाचल उत्सव के जश्र में डूबा हुआ है। बहनें सुबह-सुबह भाइयों को राखी बांधने पहुंची,तो बाजारों में भी खूब रौनक रही। इसी कड़ी में मनाली सर्किट हाउस में महिला मोर्चा महामंत्री धनेश्वरी ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को राखी बांधी। मनाली में ही तीन साल की उम्र से पेड़ों को राखी बांध रही कल्पना ठाकुर ने एक बार फिर परंपरा को कायम रखा। इसी तरह शिमला,धर्मशाला,सोलन,चंबा,नाहन आदि शहरों में भी रखाबंधन की खूब धूम रही। छोटे कस्बों में भी रक्षाबंधन की रौनक देखने लायक रही। संगड़ाह कस्बे की बात की जाए,तो निगम की बसों में 80 फीसदी सवारियां महिलाएं नजर आई। इसी तरह नगरोटा सूरियां कस्बे में ड्राई फ्रू ट का खूब क्रेज रहा। हालांकि नगरोटा सूरियां में कई बहनों को जगह नहीं मिली,क्योंकि कांगड़ा घाटी रेल सेवा ठप पड़ी है। उधर,शाहपुर के चौकीवाला मंदिर के पुजारी बलदेव राज शर्मा ने बताया कि सुबह 11 से 2 बजे तक राखी बांधना शुभ रहेगा।