राजद के मंच पर विपक्ष एकजुट

नई दिल्ली— मुजफ्फरपुर कांड पर बिहार की नीतीश सरकार के खिलाफ शनिवार को जंतर-मंतर पर समूचा विपक्ष एकजुट दिखाई दिया। राजद नेता तेजस्वी यादव के धरने के समर्थन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, लेफ्ट के नेता डी. राजा, सीताराम येचुरी, टीएमसी के दिनेश त्रिवेदी, शरद यादव, संजय सिंह व जीतनराम मांझी आदि के पहुंचने से यहां 2019 में बीजेपी के खिलाफ विपक्ष के ‘महागठबंधन’ की स्पष्ट तस्वीर दिखाई दी। राहुल गांधी के भाषण से यह और साफ हो गया। राहुल गांधी ने एक तरफ मुजफ्फरपुर कांड को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा तो, वहीं बीजेपी-आरएसएस पर भी हमले से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि एक तरफ बीजेपी और आरएसएस है तो दूसरी तरफ पूरा हिंदोस्तान खड़ा है। 2019 में विपक्षी एकता का संकेत देते हुए राहुल ने कहा कि यह आगे भी पूरे देश को दिखाई देगा। उधर, तेजस्वी ने कहा कि इस तरह की दरिंदगी से हमारा खून खौल रहा है। शेल्टर होम की बेसहारा बच्चियों के साथ शोषण होता रहा और सरकार फंड देती रही, क्योंकि दोषियों की पकड़ ऊपर तक थी। तेजस्वी ने मांग की कि दोषियों को फांसी पर चढ़ाया जाए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चाचा जी (नीतीश कुमार) आपसे कुछ सवाल हैं जो देश की जनता पूछना चाहती है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीधेतौर पर बिहार सरकार और बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 40 बेटियों के साथ कई वर्षों से गलत काम किया जा रहा था। उन पर अमानवीय अत्याचार हो रहा था। दुख की बात यह है कि बिहार सरकार की नजर में यह बात पहले ही कई बार आई, उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे एनजीओ को फंड मिलते रहे। इससे साफ है गलत काम करने वालों की पहुंच ऊपर तक और बड़े-बड़े लोगों से रिश्ते हैं।