रेनबो के दो छात्रों ने चला दिया बिना पहिए का रोबोट

नगरोटा बगवां— यूएसए के कैलिफोर्निया स्थित अटल टिंकरिंग लैब द्वारा मिली चुनौती को पार करते हुए रेनबो के दो होनहार छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने बौद्धिक कौशल का लोहा मनवा कर खूब वाहवाही लूटी। 25 मई को कैलिफोर्निया स्थित लैब से यह चैलेंज मिला था। स्कूल के छात्रों रिधम और राजवीर ने ऑनलाइन टिंकरिंग लैब प्रतियोगिता में बिना पहिए के रोबोट चला कर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहला इनाम झटका। इतना ही नहीं, बच्चों द्वारा बनाया गया रोबोट न केवल बाकायदा दौड़ रहा है, बल्कि फर्श को साफ करता भी नजर आया। स्कूल के नन्हें वैज्ञानिकों ने अपनी वैज्ञानिक सोच के चलते विश्व स्तर पर पहला स्थान झटका।इसी के चलते जहां बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन के प्रशस्ति पत्र झटके, वहीं करीब 60 हजार के वुडन टिंकरिंग किट्स के रूप में खास गिफ्ट भी अपने नाम किए। स्कूल के प्रधानाचार्य डा. छवि कश्यप ने बच्चों को बधाई दी है।