लेद के 25 परिवारों को पानी नहीं

पेयजल सप्लाई के फेल हो जाने से झेल रहे लोग परेशानी, लगाई गुहार

मोरनी— मोरनी खंड की तलहटी में बसे निचली लेद गांव के 25 परिवारों के लोग पिछले 15 दिनों से गांव में पेयजल सप्लाई के फेल हो जाने के कारण परेशानी झेल रहे हैं। गांव के निवासी कल्याण सिंह, राम सिंह, नवीन सिंह, लाल सिंह, नीलम देवी, कांता देवी, निक्की देवी, सुषमा देवी, शरबती देवी, रीना देवी आदि ने बताया कि उनके निचली लेद गांव में 25 परिवार रहते हैं। गांव की आबादी लगभग 130 के करीब है। उन्होंने बताया कि गांव में  पेयजल सप्लाई के लिए मात्र एक सार्वजनिक नल लगा हुआ है, लेकिन पिछले 15 दिनों से जब से बारिश शुरू हुई है, तब से नल में पानी नहीं आ रहा है। जिससे गांव में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। गांव के सरपंच पवन कुमार ने बताया कि गांव की पेयजल सप्लाई को सुचारू करवाने के लिए उन्होंने खुद जेई व एसडीओ से बात की है, लेकिन मात्र आश्वासनों के अलावा कुछ भी नहीं हुआ है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र समस्या को हल करने का आग्रह किया है।