वीवीपैट नहीं खींचती फोटो

नई दिल्ली — चुनाव के मौसम में इस तरह की अफवाहें चल रही हैं कि वोटिंग के समय वीवीपैट (वोटर-वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) उनकी तस्वीर लेती है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने इन खबरों को पूरी तरह खारिज किया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा कि वोट खरीदने वाले लोग इस तरह की भ्रांतियां फैला रहे हैं। चुनाव आयोग ने इसके खिलाफ अभियान शुरू किया है। हम मतदाताओं को भरोसा दिला रहे हैं कि पेपर ट्रेल मशीन से बूथ के अंदर मतदान की गोपनीयता को कोई खतरा नहीं है।