शूटर अपूर्वी-रवि ने ब्रॉन्ज से खोला भारत का खाता, पहलवान सुशील हारे

जकार्ता – ओलंपिक के बाद खेल के दूसरे सबसे बड़े महामेले में एशियाई एथलीट्स पदकों पर अपना दावा ठोंकने के लिए जोर आजमाइश में शामिल हैं. इस बार भारत की निगाहें जकार्ता एशियन गेम्स 2018 में टॉप पांच में अपनी जगह बनाने पर होंगी. शियन गेम्स 2018 में भारत ने अपना पहला पदक हासिल कर लिया है. 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत की अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. फाइनल में भारतीय जोड़ी ने 429.9 का स्कोर बनाया. इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक चीनी ताइपे की जोड़ी ने 494.1 अंक (एशियन गेम्स रिकॉर्ड) हासिल करते हुए जीता.  इलिमेनेशन की कगार पर बैठी चीन ने शानदार वापसी करते हुए 492.5 अंक हासिल कर रजत पदक पर कब्जा जमाया. भारत के अनुभवी पहलवान और दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार पुरुषों की 74 किलोग्राम स्पर्धा के क्वालिफिकेशन राउंड में हार गए. इस अहम मुकाबले में सुशील को बहरीन के एडम बातिरोव ने 5-3 से मात दी.वहीं पहलवान संदीप तोमर ने अच्छी शुरुआत करते हुए पुरुषों की 57 किलोग्राम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. संदीप ने प्री-क्वार्टर फाइनल में तुर्कमेनिस्तान के पहलवान रुस्तम नाजारोव को 12-8 से मात दी.