शूटिंग में ‘मेडल’ की हैट्रिक

18वीं एशियन गेम्स के तीसरे दिन भारत के पांच पदकों के साथ दस मेडल

जकार्ता— युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी ने 18वीं एशियाई खेलों में मंगलवार को पुरुषों की दस मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में देश के लिए स्वर्ण, जबकि इसी स्पर्धा में अभिषेक वर्मा ने पोडियम पर जगह बनाते हुए कांस्य जीता। 16 साल के युवा निशानेबाज ने जेएससी शूटिंग रेंज में हुए फाइनल में एशियाई खेलों का रिकार्ड बनाते हुए 240.7 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया और स्वर्ण जीता। भारत के लिए इसी स्पर्धा में दूसरा पदक अभिषेक ने दिलाया। 29 साल के निशानेबाज ने 219.3 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य जीता। इस वर्ग का रजत पदक जापान के तोमोयूकी तात्सुदा ने जीता। वह 239.7 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। फाइनल में सौरभ काफी समय तक बढ़त के साथ दूसरे स्थान पर बने रहे थे, लेकिन जैसे ही मात्सुदा ने 8.9 का शॉट लगाया सौरभ को मजबूत बढ़त मिल गई और उनके आखिरी क्षणों में 10.2 के शॉट के साथ वह शीर्ष पर आ गए। क्वालिफिकेशन राउंड में भी सौरभ ने इतना ही लाजवाब प्रदर्शन किया था और वह 586 के सर्वाधिक स्कोर के साथ शीर्ष पर रहे थे, जबकि अभिषेक ने 580 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। मेरठ के सौरभ ने इसी के साथ 18वें एशियाई खेलों में भारत को निशानेबाजी का पहला स्वर्ण पदक दिलाया, जबकि एशियाई खेलों के इतिहास में यह भारत का कुल आठवां निशानेबाजी स्वर्ण है। क्वालिफिकेशन में सौरभ ने 40 निशानेबाजों की फील्ड में गेम्स रिकार्ड बनाते हुए शीर्ष पर जगह बनाई।

मंगलवार को  कौन जीता कौन हारा

* वुशु की सांडा स्पर्धा में भारत की रोशिबिना देवी  60 किग्रा भारवर्ग के सेमीफाइनल में

* नौकायन प्रतियोगिता में दत्तु भोनाकल पुरुषों की एकल स्कल्स स्पर्धा के फाइनल में

* टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और दिविज शरण पुरुष युगल वर्ग प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में

*  महिला टेनिस खिलाड़ी करमान कौर थंडी को एकल वर्ग में हाथ लगी निराशा

* पहलवानी में ज्ञानेंद्र 60 व मनीष 67 किलोग्राम भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हारे, 76 किग्रा भार वर्ग में  किरण बिश्नोई को मिली मात

* तैराक वीरधवल खाड़े 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में .01 सेकंड से पदक से चूके

* महिला वॉलीबाल टीम को पूल-बी मैच में वियतनाम ने 3-0 से दी मात

*  श्रेयसी सिंह लक्ष्य निशानेबाजी की ट्रैप मिश्रित  टीम  पदक की दौड़ से बाहर

*  महिला हैंडबाल टीम को ग्रुप-ए के मैच में उत्तरी कोरिया ने 49-19 से हराया