सजा पर फैसला फिर टला

युग हत्याकांड पर अब अदालत में पांच को होगी सुनवाई

शिमला— शिमला के बहुचर्चित युग हत्याकांड में दोषियों की सजा पर बुधवार को भी फैसला नहीं हो पाया। अदालत में बुधवार को मामले की सुनवाई हुई, लेकिन पर सजा पर फैसला फिर टल गया। अदालत ने अब सुनवाई के लिए पांच सितंबर की तारीख मुकर्रर की है। युग अपहरण व हत्या मामले में बुधवार को अदालत में सुनवाई हुई। युग के अपहरण व हत्या के तीनों दोषियों को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मामले पर सुनवाई के लिए पांच सितंबर की  तारीख निर्धारित की है। इससे पहले जिला व सत्र अदालत ने छह अगस्त को चंद्र शर्मा, तेजेंद्र सिंह और विक्रांत बख्शी को दोषी करार दिया था। अदालत ने तीनों को धारा 302, 364, 347 और 201 का दोषी पाते हुए इन्हें युग की हत्या, अपहरण, सुबूत नष्ट करने का दोषी पाया। इसके बाद 13 अगस्त और 21 अगस्त को फिर मामले में सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत ने दोषियों के माता-पिता के बयान दर्ज किए थे। दोषियों के परिजनों ने अदालत के समक्ष अपनी बीमारी का हवाला देते हुए दोषियों की सजा कम करने की गुहार लगाई थी। ऐसे में अब युग के परिजनों और अन्य लोगों की नजरें पांच सितंबर को होने वाली सुनवाई पर टिकी हुई हैं। युग के परिजन तीनों दोषियों के लिए फांसी की सजा देने की मांग कर चुके हैं।