समोट में प्रदेश का पहला हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर

सिहुंता —स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने गुरुवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समोट में प्रदेश के पहले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि चंबा जिला के लिए दो सेंटर समोट और सुंडला मंजूर किए गए हैं। अगले चरण में इसी वर्ष 12 और उपस्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों के रूप में स्थापित किया जाएगा। परमार ने कहा कि भारत सरकार ने वर्ष 2018-19 में हिमाचल प्रदेश को 130 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मंजूर किए हैं। जिन स्वास्थ्य उपकेंद्रों को स्तरोन्नत कर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाना है, उनका लिंक किसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा इन केंद्रों को स्थापित करने के लिए वर्ष 2018- 19 में 11. 75 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है। उन्होंने कहा कि यह राशि अतिरिक्त कमरा, ट्रेनिंग और उपकरणों व दवाइयों पर खर्च की जाएगी। प्रदेश के इस वित्तीय वर्ष में मंजूर 130 हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों को 104 उप स्वास्थ्य केंद्र, 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 8 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों में स्तरोन्नत किया जाएगा। हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों में मधुमेह, रक्तचाप, आंखों, नाक व गले तथा दांतों की बीमारियों के साथ मानसिक बीमारियों का भी इलाज किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक भटियात विक्त्रम सिंह जरयाल ने भी अपने क्षेत्र से संबंधित मांगों को प्रस्तुत किया। इसके उपरांत स्वास्थ्य मंत्री ने सिहुंता विश्राम गृह में चिकित्साधिकारियों के साथ बैठक भी की। इस अवसर पर उपायुक्त हरिकेश मीणा, सीएमओ डा. वाईडी शर्मा, मेडिकल कालेज प्राचार्य डा. पीके पुरी,एसडीएम बच्चन सिंह व जिला भाजपा प्रधान समेत कई लोग मौजूद रहे।