सिलेक्टर्स की सैलरी 30 लाख तक बढ़ाई

नई दिल्ली — सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) ने भारतीय क्त्रिकेट टीम के सिलेक्टर्स की सैलरी में भारी इजाफा करने का आदेश दिया है। इससे सिलेक्टर्स की फीस को 30 लाख और चीफ सिलेक्टर्स की फीस को 20 लाख रुपए बढ़ा दिया गया है। अब सिलेक्शन कमेटी के सदस्यों की सालाना सैलरी 90 लाख (60 लाख से) रुपए हो गई है। वहीं पैनल के चेयरमैन को अब एक करोड़ रुपए सालाना मिलेंगे, जो कि पहले 80 लाख रुपए थे। फिलहाल, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर एमएसके प्रसाद सीनियर सिलेक्शन कमिटी के प्रमुख हैं। उनके साथ देवांग गांधी और सरनदीप सिंह भी कमेटी को हैड करते हैं। सीओए द्वारा जूनियर सिलेक्शन कमिटी की फीस में भी इजाफा किया गया है। इसे अब 60 लाख सालाना कर दिया गया है। वहीं, उस पैनल के चीफ को 65 लाख रुपए मिलेंगे। सीओए द्वारा महिला सिलेक्शन कमेटी की फीस भी बढ़ाई गई है। इसमें सदस्यों को सालाना 25 लाख और मुखिया को 30 लाख रुपए देने का फैसला हुआ है।