सीआईएसएफ  के जवान को हार्टअटैक

 चंबा —चमेरा पावर स्टेशन-तीन धरवाला में सीआईएसएफ  के जवान को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान तरसेम लाल पुत्र देसराज वासी गांव नंगा तहसील सांबा जम्मू-कश्मीर के तौर पर की गई है, जोकि सीआईएसएफ  में बतौर हैड कांस्टेबल कार्यरत था। पुलिस ने मृतक के शव का मेडिकल कालेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत सहयोगियों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने घटना की इत्तला सदर थाना के रोजनामचे में डाल दी है। जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ में हैड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत तरसेम लाल अपने क्वार्टर में सोया हुआ था। तरसेम लाल के सहयोगी जब क्वार्टर में पहुंचे तो बेसुध हालत में पड़ा पाया। उन्होंने तुरंत तरसेम लाल को वाहन में डालकर उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया। जहां मौजूद चिकित्सक ने तरसेम लाल को मृत घोषित करार दे दिया। चिकित्सक के आरंभिक अनुमान के मुताबिक तरसेम लाल की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। इसी बीच घटना की सूचना पाते ही सदर पुलिस मेडिकल कालेज पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के साथ सहयोगियों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। दोपहर बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर सहयोगियों को सौंप दिया गया। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है। उन्होंने बताया कि आरंभिक जांच में तरसेम लाल की मौत की वजह दिल का दौरा पड़ने आंकी गई है।