सुंदरनगर में संस्कृत दिवस समारोह आज से

शिमला — हिमाचल प्रदेश भाषा एवं संस्कृति विभाग राज्य स्तरीय संस्कृत दिवस का आयोजन श्रावणी पूर्णिमा के दिन आयोजित कर रहा है। भाषा विभाग की ओर से राज्य स्तरीय संस्कृत दिवस समारोह 25-26 अगस्त को सम्मेलन कक्ष खंड विकास अधिकारी कार्यालय सुंदरनगर में मनाया जा रहा है। इसमें प्रदेश भर के 60 लेखक एवं कवियों को आमंत्रित किया गया है। इस दो दिवसीय समारोह में 25 को शाम चार बजे उद्घाटन व संस्कृत कवि सम्मेलन होगा। 26 अगस्त को सुबह 10ः30 बजे ‘महिषासुरमर्दिनी’ नाटक मंचन व लेखक गोष्ठी का आयोजन होगा, जिसमें दो पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे।