सेफ हाऊस से उठा ले गई पुलिस

हिसार में अंतरजातीय विवाह किए नवदंपत्ति से हुई जबरदस्ती

 हिसार — हरियाणा के हिसार में एक सेफ हाऊस (अंतरजातीय प्रेम विवाह करने वाले दंपत्तियों की सुरक्षा के लिए बने) से उत्तर प्रदेश पुलिस एक दंपत्ति को जबरन ले गई है जिसके बाद युवक की मां ने हिसार पुलिस व प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। संजू अग्रवाल ने बताया कि उनके बेटे प्रदीप ने अदलसराय, कालपी जिला जालौन निवासी तान्या खत्री से सनातन धर्म चैरिटेबल में प्रेम विवाह किया था। उनके अनुसार प्रदीप और तान्या दोनों बालिग हैं। उन्होंने बताया कि दंपत्ति ने तान्या के परिजनों से जान का खतरा बताया था जिस पर दोनों को सेफ हाऊस भेज दिया गया था। उन्होंने बताया कि कल उत्तर प्रदेश पुलिस से एक अधिकारी, एक हवलदार और एक महिला पुलिसकर्मी हिसार सेफ हाउस पहुंचे और उनके बेटे व बहू को अपने साथ ले जाने लगे। जब उन्हें इसकी जानकारी मिली तो वह अपनी बेटी व अपने भाई के साथ तुरंत सेफ हाऊस पहुंची।  उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कर्मचारी ने उन्हें 50-60 हजार रुपए का बंदोबस्त करके आने को कहा तथा कहा कि पैसे के बिना उनकी बात नहीं बनने वाली।