सैनिकों के पंजीकरण पर शिविर

 अंबाला— जिला प्रशासन द्वारा सेना परिसर में ही सैनिकों को चालक लाइसेंस और आधार पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए एक विशेष शिविर लगाया गया। इस शिविर का शुभारंभ उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने किया। इस मौके पर स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर एस.एस सिधु, ब्रिगेडियर प्रशासन एमपी. तोमर, कर्नल आरएस दलाल, एसडीएम सुभाष चंद्र सिहाग और डीआईओ विनय गुलाटी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।  उपायुक्त ने इस मौके पर कहा कि सैनिको को चालक लाइसेंस बनवाने के लिए एसडीएम कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें और उनके यह लाइसेंस सेना परिसर में ही सुविधाजनक तरीके से बनाने के लिए यह शिविर  लगाया गया है। उन्होंने कहा कि सैनिकों और उनके परिजनो के लर्निंग लाइसेंस बनाए गए हैं और सेना अधिकारियों से बातचीत करके यदि सेना परिसर में ही ड्राइविंग टैस्ट की सुविधा उपलब्ध होती है, तो लर्निंग लाइसेंस बनवाने वाले सैनिकों व उनके परिजनों के रेगुलर लाइसेंस बनाने के लिए भी ऐसा ही शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर व्यस्त होने के कारण कुछ सैनिक और उनके परिजन आधार पंजीकरण नहीं करवा पाए, ऐसे सैनिकों को भी इस शिविर में आधार पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। उपायुक्त ने इस मौके पर 20 से अधिक सैनिकों व उनके परिजनो को लर्निंग लाइसेंस प्रदान भी किए। ब्रिगेडियर एमपी तोमर ने जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शायद सेना क्षेत्र में इस तरह का पहला शिविर लगाया गया है अन्यथा अन्य क्षेत्रों पर चालक लाइसेंस बनवाने के लिए सैनिकों को सिविल कार्यालयों में जाना पड़ता है। उन्होंने इस शिविर के आयोजन के लिए उपायुक्त के साथ-साथ एसडीएम अंबाला छावनी कार्यालय और एनआईसी का भी आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कई सैनिक मौजूद रहे।