स्वच्छता सर्वेक्षण में मदद करें सरपंच

 पंचकूला— उपायुक्त मुकुल कुमार ने जिला के पंच-सरपंचों व जिलावासियों से विशेष तौर पर आग्रह करते हुए कहा कि वे स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 को सफल बनाने में स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, अस्पतालों, धार्मिक स्थलों तथा बाजारों की साफ-सफाई में अपना पूर्ण सहयोग दें ताकि जिला इस सर्वेक्षण में अव्वल रैंकिंग प्राप्त कर सके। मुकुल कुमार गुरुवार को जिला सचिवालय के सभागार में पंचों-सरपंचों व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्हें संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरे देश में पहली से 31 अगस्त तक स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 अभियान चलेगा। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण  के तहत भारत सरकार की टीम चालू अगस्त माह में जिला के सभी गांवों में स्वच्छता मूल्यांकन करने आएगी। यह टीम आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों, स्वास्थ्य केंद्रों, धार्मिक स्थलों व बाजारों की साफ.-सफाई का अध्ययन करेगी और इन स्थलों की स्वच्छता व शौचालयों की साफ.सफाई का भी जायजा लिया जाएगा। उन्होंने गांववासियों से विशेष तौर पर आग्रह करते हुए कहा कि वे इसमें बढ़चढ़ कर भाग लेंए जिसमें सभी अपने घरों, शौचालयो की साफ.-सफाई रखें। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी कहा कि वे अपने आंगनबाड़ी केंद्रों व शौचालयों की साफ.-सफाई रखें। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों से भी इस दिशा में सफाई सुनिश्चित करने के लिए कहा। इस अवसर पर अतिरिक्त  उपायुक्त जगदीप ढांडा ने ग्रामीणां से आग्रह करते हुए कही कि वे अपने घर का कूड़ा बाहर गली में न फेंकें और आस.पास खड्डों में पानी न खड़ा रहने दें तथा साफ.-सफाई का विशेष ध्यान दें।स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस सर्वेंक्षण का मूल्यांकन तीसरी एजेंसी की टीम द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के अंतर्गत भारत के कुल 698 जिलों के 6980 गांवों को कवर किया जाएगा। इस दौरान कुल 34900 सार्वजनिक स्थानों पर विशेषकर टीम द्वारा सर्वेक्षण किया जाएगा और एक लाख 74 हजार 500 लोगों से साक्षात्कार होगा। उन्होंने बताया कि टीम द्वार स्कूलों, अस्पतालों, धार्मिक स्थलों का मूल्यांकन किया जाएगा।