स्वारघाट में घर ध्वस्त, एक की मौत

बिलासपुर जिला में बरसात से पांच करोड़ के नुकसान का अनुमान

बिलासपुर— बिलासपुर जिला में भारी बारिश से जकातखाना के दगड़ाहण गांव में एक रियाशी मकान पर मलवा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। बारिश का कहर देखते हुए जिला प्रशासन ने अब मंगलवार को शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है।  बरसात से जिला के 243 गांवों में बिजली व्यवस्था बाधित हुई है, जबकि आईपीएच विभाग की 53 पेयजल योजनाओं को नुकसान पहुंचा है। डीसी ने आपात स्थिति में टोल फ्री नंबर 1077 पर सूचित करने की अपील की है। उपायुक्त ने सभी राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों को फील्ड में जाकर बारिश से हुए नुकसान की रिपोर्ट भेजने को कहा है। जिला के सभी स्कूलों में 13 व 14 अगस्त को अवकाश घोषित कर दिया गया है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि वे संभावित गिरने वाले पेड़ों पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाएं।