हमला हुआ तो इसका परिणाम होगा युद्ध

लंदन— ईरान के एक वरिष्ठ मौलवी अहमद खतामी ने अमरीका को चेतावनी दी है कि अगर उनके देश पर हमला हुआ तो इसका परिणाम युद्ध होगा तथा अमरीका और उसके सहयोगी देश इजरायल उनके निशाने पर होंगे। श्री खतामी बुधवार को ईद की नमाज में शामिल लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अमरीका चाहता है कि ईरान अपने मिसाइल कार्यक्रमों और क्षेत्रीय प्रभुत्व को लेकर उसके सामने झुक जाए, इसलिए अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ईरानी नेताओं के साथ वार्ता संबंधी प्रस्ताव अस्वीकार्य है। श्री खतामी ने कहा कि अमरीका कहता है कि हमें प्रस्ताव स्वीकार कर लेना चाहिए। यह समझौता वार्ता नहीं है, बल्कि तानाशाही है और  ईरान इस तानाशाही के खिलाफ खड़ा होगा।