28 पुलिस अफसर ट्रांसफर

पुलिस विभाग ने जारी किए तबादला आदेश, छह जवान भी बदले

शिमला— पुलिस विभाग में 28 कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं। बदले गए कर्मचारियों में चार इंस्पेक्टर, 11 सब-इंस्पेक्टर और 13 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) रैंक के अधिकारी हैं। पुलिस महानिदेशक की ओर से तबादला आदेश जारी किए गए। इन आदेशों के अनुसार इंस्पेक्टर कमलकांत को सीआईडी से मंडी, विकास शर्मा को स्टेट विजिलेंस से शिमला, श्याम तोमर को स्टेट विजिलेंस से सोलन और कश्मा दत्त को पुलिस मुख्यालय से सेकेंड बटालियन में तैनात किया गया है। इनके अलावा सब-इंस्पेक्टर सुखदेव को चंबा से हमीरपुर, चमन लाल शिमला से तृतीय बटालियन, सुरेश कुमार कांगड़ा से प्रथम आईआरबीएन बनगढ़, रंजीत सिंह कुल्लू से चौथी बटालियन, रामेश्वर दास कांगड़ा से तृतीय बटालियन, प्रवीण कुमार स्टेट सीआईडी से एचपीआईपीएस डरोह, कल्याण सिंह शिमला से ऊना, संजय कुमार बिलासपुर से बद्दी, मनोज कुमार को सीआईडी से चंबा, कर्म चंद स्टेट सीआईडी से शिमला, राकेश चंद को बिलासपुर से कांगड़ा के लिए बदला गया है। वहीं एएसआई हरि सिंह सिरमौर से कुल्लू, कुलदीप चंद चंबा से मंडी, रूपिंद्र शर्मा शिमला से सिरमौर, राजेश कुमार शिमला से ऊना, नरेश कुमार मंडी से कांगड़ा, रतन चंद ऊना से चंबा, सतपाल चंबा से पीटीसी डरोह, विशेष कुमार शिमला से ऊना, रमेश चंद को पीटीसी से ऊना, मनजीत सिंह कुल्लू से कांगड़ा, विक्रम सिंह चंबा से हमीरपुर, राजेश कुमार कुल्लू से शिमला, अमी चंद को कांगड़ा से हमीरपुर में तैनाती दी गई है। इससे अलावा क्लेरिकल कैडर के छह जवानों को भी विभाग में बदला गया है।