96 हजार के समोसे खा गए अधिकारी

भिवानी— हरियाणा में यहां इस वर्ष चार फरवरी को गुरु रविदास जन्मोत्सव पर आयोजित समारोह में लड्डू और समोसे के नाम पर 96 हजार रुपए राशि कथित तौर पर डकारने का आरोप लगा है। समस्त मजदूर कल्याण संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र रंगा ने सीएम विंडो के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को शिकायत सौंपकर मामले की उच्च स्तरीय अथवा न्यायिक जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस समारोह में स्वयं मुख्यमंत्री भी शामिल हुये थे। इसमें राज्य के अन्य जिलों से भी अनुसूचित जाति वर्ग के लोग शामिल हुए थे। उन्होंने बताया कि आयोजन में हुए खर्च को लेकर आरटीआई से मांगी जानकारी के अनुसार इसमें मेहमानों को लड्डू-समोसे वितरण पर 95710 रूपए का खर्च दिखाया गया है। उन्होंने दावा किया कि समारोह में आए लोगों को लड्डू और समोसे वितरित नहीं किए गए जबकि जिला कल्याण अधिकारी ने इस मद में खर्च दिखा दिया। श्री रंगा के अनुसार समारोह में आवभगत तथा खानपान की जिम्मेदारी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की थी, लेकिन इस खर्च के लिए पैसा जिला कल्याण अधिकारी द्वारा निकाला गया है। इससे स्पष्ट है कि अधिकारियों ने कथित तौर पर मिलीभगत कर यह गोलमाल किया है।