अधिकारियों की गैर मौजूदगी, समिति सदस्यों का हंगामा

मैहला—पंचायत समिति मैहला की बुधवार को संपन्न त्रैमासिक बैठक में सरकारी अधिकारियों की गैर मौजूदगी पर सदस्यों ने हंगामा कर दिया। समिति सदस्यों का आरोप था कि कई विभागों के अधिकारी बैठकों में हिस्सा नहीं लेते, जिस कारण संबंधित विभाग से जुडी मांगों व समस्याओं पर चर्चा नहीं हो पाती। जिस पर बैठक से नदारद अधिकरियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का फैसला लिया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष भावना देवी ने की। बैठक के दौरान पंचायत समिति निधि से निर्मित विश्राम गृह के लिए फर्नीचर व एलसीडी खरीदने के लिए दो लाख रूपए के बजट को आम सहमति से पारित किया गया। इसके अलावा समिति के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय के मुरम्मत कार्य का प्रस्ताव भी पारित किया गया। बैठक में ग्रामीण विकास से जुडे कई मसलों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में पारित प्रस्तावों को आगामी कार्रवाई हेतु प्रेषित भी किया गया। बैठक में खंड विकास कार्यालय के अकाउंटेंट बुधि सिंह, कनिष्ठ अभियंता अशोक कुमार, बृज मोहन, पंचायत समिति उपाध्यक्ष रोशन लाल, हिमराज, आरती देवी व दलीप सिंह राणा समेत विभागीय स्टाफ मौजूद रहा। बहरहाल, बुधवार को पंचायत समिति मैहला की बैठक में अधिकारियों की गैर हाजिरी पर सदस्यों ने कडी नाराजगी जताई। हालांकि बाद में कार्यालय अधीक्षक ने हस्तक्षेप कर सदस्यों को शांत कर बैठक की कार्रवाई को सुचारू बनाया।