अभिनव बने सीएससीए प्रधान

चंबा —शिक्षा के साथ सांस्कृतिक, क्रीडा एवं अन्य तरह की गतिविधियों में अव्वल रहने वाले छात्र अभिनव को महाविद्यालय केंद्रीय छात्र संघ (सीएससीए) पीजी कालेज चंबा का प्रधान बनाया गया है। वहीं, दूसरे स्थान पर रहने वाली हिमालया ठाकुर को उपप्रधान चुना है। इसी तरह तीसरे एवं चौथे स्थान पर रहे केवल एवं देवेंद्र को सचिव एवं सह सचिव को ओहदा दिया गया है। चुनावांे को लेकर गठित की गई कमेटी की ओर से इस बार भी कालेजों में प्रत्यक्ष छत्र संघ चुनावों पर रोक बरकार रखी थी, जिसके चलते सभी कालेजों को मैरिट के आधार पर सीएससीए सदस्यों का चुनाव करने के आदेश जारी किए थे। प्रदेश विश्वविद्यालय के पंजीयक अधिकारी(रजिस्ट्रार )द्वारा जारी  अधिसूचना के आधार पर विवि से संबद्ध सभी कालेजों को 19 सिंतबर तक अकादमिक, सांस्कृतिक, क्रीड़ा सहित अन्य सह शैक्षणिक गतिविधियों में मैरिट एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर नामांकन प्रस्तावित था। विवि प्रशासन की ओर से जारी की गई अधिसूचना एवं छात्र संगठन की सरंचना नियमों के आधार पर राजकीय महाविद्यालय चंबा में भी सत्र 2018, 19 के लिए नामांकन आधारित महाविद्यालय केंद्रीय छात्र संघ का गठन कर लिया गया है। उधर, पीजी कालेज चंबा महाविद्यालय प्राचार्य डा. शिव दयाल शर्मा ने कहा कि उक्त संघ के गठन हेतु सभी अनिवार्य औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद विभिन्न विभागों के नामांकन और परीक्षा परिणाम में मैरिट के आंकलन के बाद 40 सदस्यीय महाविद्यालय केंद्रीय छात्र संघ गठन किया गया है।  महाविद्यालय कें द्रीय छात्र संघ चुनावांे में नामांकित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाने के लिए जल्द ही शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तारीख कालेज प्रशासन की ओर से अगामी दिनों में जारी कर दी जाएगी।