अमरीका-चीन में कत्लेआम

कैलिफोर्निया में बंदूकधारी ने पत्नी संग पांच की हत्या कर दी जान

कैलीफोर्निया — अमरीका में दक्षिणी कैलिफोर्निया में गुरुवार को एक अज्ञात बंदूकधारी ने गोलीबारी करके अपनी पत्नी संग लोगों की हत्या कर दी और बाद में हमलावर ने भी आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार रात बेकर्सफील्ड शहर में दो अलग-अलग स्थानों में हत्याएं हुईं और कर्न काउंटी के शेरिफ डोनी यंगब्लड ने कहा कि यह सामूहिक गोलीबारी की घटना नहीं है। केर्न काउंटी के पुलिसकर्मी डोनी यंगब्लड ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने कैलिफोर्निया के बेकर्सफील्ड में एक कंपनी में पत्नी और एक आदमी को मार दिया। उसके बाद उसने कंपनी के दूसरे आदमी का पीछा किया और उसे पास के स्पोट््र्स स्टोर के सामने मार डाला। उसके बाद बंदूकधारी ने एक घर में दो व्यक्तियों को मार दिया। यंगब्लड ने बताया कि एक महिला और बच्चे से वाहन छीनने के बाद जब उसका सामना पुलिसकर्मी से हुआ तो उसने खुद गोली मार ली।

पहले भीड़ पर चढ़ाई कार, फिर चाकू से मौत के घाट उतारे 11 लोग

बीजिंग — दक्षिण चीन में एक व्यक्ति ने भीड़ पर पहले कार चढ़ा दी और बाद में वहां मौजूद लोगों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और अन्य 44 लोग घायल हो गए। सरकारी सूत्रों ने गुरुवार को इस घटना की जानकारी दी। हेंगयांग सरकार ने एक बयान में बताया कि हुनान प्रांत मिशूई शहर में एक चौराहे पर खड़ी भीड़ को एक कार चालक ने पहले कार से कुचल दिया और बाद में लोगों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 44 अन्य घायल हो गए। कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कार चालक का नाम यांग झान्यू है। बयान में बताया गया कि यांग का आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी पर ड्रग्स, चोरी और लोगों पर हमला करने के कई मामले दर्ज हैं। आरोपी का लंबा आपराधिक रिकार्ड रहा है और उसे हिरासत में ले लिया गया है।