आरपी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

लगभग छह वर्षों तक भारतीय क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाजी की कमान संभालने वाले रूद्र प्रताप सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। ३२ वर्षीय आरपी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरूआत चार सितम्बर २००५ को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में पहला एकदिवसीय मैच खेलकर की थी जबकि उन्होंने भारतीय टीम के सदस्य के तौर पर अपना आखिरी मुकाबला २०११ में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेला था। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आरपी ने मंगलवार को भावुक ट्वीट कर संन्यास का एेलान किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, च्च्आज मैं क्रिकेट को अलविदा कहता हूं। मैं मेरे इस सफर को सफल बनाने वाले सभी साथियों को धन्यवाद कहता हूं। यह लिखते हुये मेरे अंदर भावनाओं का ज्वार उठ रहा है। यह कोई मायने नहीं रखता कि कोई इस दिन के लिये कितना तैयार रहता है। क्रिकेट को अलविदा कहना आसान नही है लेकिन अंतरात्मा की आवाज कहती है कि यही सही वक्त है।