आवेदन के लिए 21 दिन और

शिमला— हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक प्राधिकरण में खाली पड़े दो पदों पर नियुक्ति के लिए सरकार ने आवेदन को 21 दिन का और समय दिया है। माना जा रहा है कि सेवानिवृत्त होने वाले आला अधिकारियों को सरकार मौका देने की तैयारी में है। सरकार ने साफ किया है कि जिन लोगों ने पहले आवेदन कर दिए हैं, वेे दोबारा आवेदन नहीं करेंगे। उनके अलावा दूसरे लोग इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह भी साफ हो गया है कि अब तक जिन लोगों ने प्रशासनिक ट्रिब्यूनल में जाने के लिए अपनी रुचि दिखाई है, उनमें सरकार की रूचि नहीं है। उन नामों में से फिलहाल किसी को भी फाइनल नहीं किया गया है और इस पर अब 21 दिन का समय दिया गया है। कुछ और अखिल भारतीय सर्विसेज के अधिकारी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अब देखना यह है कि प्रशासनिक ट्रिब्यूनल में  वे कौन दो चेहरे होंगे, जो सरकार की पसंद बनेंगे। बता दें कि जयराम सरकार के गठन के बाद से प्रशासनिक ट्रिब्यूनल में सदस्यों के दो पद खाली हो गए थे। पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव रहीं हरिंद्र हीरा ने खुद ही अपने पद से इस्तीफा पिछली सरकार में दे दिया था। उनके अलावा पूर्व प्रधान सचिव रहे प्रेम कुमार का भी कार्यकाल पूरा हो गया, जिसके बाद उनकी कुर्सी भी खाली हो गई।