इस साल देरी से शुरू होगा बीएड का शैक्षणिक सत्र

शिमला— प्रदेश में इस सत्र बीएड का बैच देरी से बैठेगा। प्रदेश के दो सरकारी सहित निजी बीएड कालेजों में बीएड प्रवेश की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई हैं। प्रवेश परीक्षा तो एचपीयू ने करवा ली है, लेकिन काउंसिलिंग की प्रक्रिया अभी तक एचपीयू नहीं करवा पाया है। काउंसिलिंग ऑनलाइन होनी है या ऑफलाइन, अभी तक यही तय नहीं हो पाया है। काउंसिलिंग की प्रक्रिया करवाने को लेकर दो समस्याएं एचपीयू के आ रही हैं। अभी तक शिक्षा विभाग की ओर से एचपीयू को प्रवेश प्रक्रिया जिस रोस्टर के आधार पर की जानी हैं, वही तैयार कर नहीं दिया गया है। नए रोस्टर में विकलांग छात्रों को पांच फीसदी आरक्षण दिया जाना है और उसी के आधार पर रोस्टर तैयार होना है। जब तक रोस्टर नहीं बनता है, तब तक काउंसिलिंग की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो पाएगी। साथ ही दूसरी समस्या यह है कि एचपीयू को अभी तक यही ज्ञात नहीं है कि कितनी सीटें निजी बीएड कालेजों में भरी जानी हैं। मामले पर बीएड काउंसिलिंग के समन्वयक प्रो. नैन सिंह का कहना है कि विवि रोस्टर और कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहा है। आगामी हफ्ते तक काउंसिलिंग बीएड कोर्स की शुरू की जा सकती है।