‘उ. कोरिया से वार्ता पुनर्प्रारंभ करने के लिए तैयार है अमेरिका’

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने बुधवार को कहा कि अमेरिका जनवरी 2021 तक उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण के उदेश्य को लेकर उसके साथ तत्काल वार्ता पुनर्प्रारंभ करने के लिए तैयार है। श्री पोम्पियो ने कहा कि उन्होंने अगले सप्ताह न्यूयार्क में बैठक के लिए उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री रि योंग हो को आमंत्रित किया है जहां पर हम दोनों विश्व नेताओं के साथ संयुक्त राष्ट्र की बैठक में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि संरा ने भी उत्तर कोरिया के प्रतिनिधियों को वियना में उत्तर कोरिया के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि से सबसे पहले मिलने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने अमेरिका तथा अंतरराष्ट्रीय निरीक्षकों की मौजूदगी में तोंगचांग-रि साइट को नष्ट करने की उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के फैसले का उल्लेख किया और कहा, “इन महत्वपूर्ण प्रतिबद्धताओं के आधार पर अमेरिका उत्तर कोरिया के साथ संबंधों को बेहतर बनाने के लिए तत्काल वार्ता आयोजित करने की तैयारी कर रहा है।